बेगूसराय – अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है..। सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 निजी कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है… हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है..
जानकारी के मुताबिक, रंगदारी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.. बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल की घटना है..मृतक की पहचान महुआ थाना निवासी केसर आलम और मुजफ्फरपुर निवासी रजनीश के रूप में की गई है.. दोनों सड़क निर्माण कार्य में लगे थे..
एसपी बेगूसराय ने बिहार नाउ को मैसेज कर इस बात की पुष्टि की कि सड़क निर्माण में लगे दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है…
धनंजय झा ,बिहा नाउ, बेगूसराय