Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

विवादों में घिरे BJP विधायक संजय सरावगी, जरुरतमंदों के बीच सरकारी अनाज के बोरे से बंटवा रहे राशन ?…

Advertisement

दरभंगा : कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए सरकार हर स्तर से लोगों तक मदद पहुंचा रही है… वहीं कई सामाजिक संगठन से लेकर व्यक्तिगत स्तर तक पर राहत बांटी जा रही है. दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी भी जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करा रहे हैं…साथ ही तस्वीर में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं…

संजय सरावगी की टीम लगातार अनाज के पैकेट बनाकर उन्हें गरीब परिवारों के बीच बांट रही है. खुद बीजेपी विधायक ने अपनी टीम की तरफ से किए जा रहे काम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है…

बता दें कि बीजेपी विधायक की टीम जिस जगह पर राशन के पैकेज बना रही है. वहां बोरे में बड़ी तादाद में अनाज रखा हुआ है. आपको बता दें कि अनाज रखने के लिए बोरे का इस्तेमाल केवल सरकार की तरफ से एफसीआई या एसएससी जैसी संस्था ही कर सकती है, ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि बीजेपी विधायक के पास सरकारी अनाज कहां से पहुंचा..?..

कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने बिहार नाउ से बात करते हुए इस मामले को लेकर सरकार से जांच की मांग की है…साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सरावगी का इतिहास रहा है कि वो सरकारी सामानों को निजी स्तर पर उपयोग करते रहे हैं… इसलिए हम सरकार से मांग करते ही इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए… आखिर सरकारी अनाज बीजेपी के विधायक संजय सरावगी तक कैसे पहुंचा….मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी हमेशा से अपने रसूख का इस्तेमाल करते रहे हैं..

वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने  इस मामले में बात करते हुए बताया कि बाजार से खरीदकर राशन का वितरण किया जा रहा है. अनाजों के अलावा आटा, दाल और तेज जैसे खाद्य सामग्रियां भी जरूरतमंग लोगों में बांटी जा रही है. भाजपा विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी खंडन किया है. उन्होंने बताया कि ये सारी चीजें खरीदकर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं…

महीप राज के साथ राजू सिंह , बिहार नाउ

Advertisement

Related posts

तेजस्वी यादव पर‌ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का हमला… पूछा – इफ्तार में जाने से कितने लोगों का भला हुआ ?…मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण सनातन सभा में जाने से परहेज ? …

Bihar Now

नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होने के मामले पर तेजस्वी का तंज, कहा – मुख्यमंत्री पर आरोप लगे हैं, उनको स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, आखिर FIR से मुख्यमंत्री डर क्यों रहे हैं यदि वो ईमानदार हैं तो..

Bihar Now

Big Breaking : पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित एक अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित…

Bihar Now