Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मिथिला के प्रसिद्ध गांव “सरिसब पाही” ने पेश की नायाब… कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए गांव में ही बनवा डाला ‘आत्मनिर्भर केंद्र’…

Advertisement

मिथिला के प्रसिद्ध गाँव “सरिसब पाही ने कोविड संकट काल में अपने अनोख़े पहल से नायाब उदाहरण पेश कर रही है।
मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही गांव के स्थानीय युवाओं ने अपने ही क्षेत्र के महानगरों में रहनेवाले लोगों के सहियोग से कोविड संक्रमित मरीजों की प्राथमिक इलाज के लिए “आत्मनिर्भर केंद ” का गठन कर लिया है।इस नेक करतब को बुद्धिजीवियों ने गांव जागे तो देश जागे की अप्रतिम मिशाल बताया है।

ग्राम पंचायत के एक “बाढ़ राहत भवन” में कोविड सुरक्षा सह तत्काल प्राथमिक सहायता केंद विकसित किया है। समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में इस केंद्र विधिवत प्रारम्भ किया गया। इस कोविड सेंटर में तत्काल सभी आवश्यक उपकरण, 4 ऑक्सीजन कॉनसेंटरटोर , ऑक्सीमीटर, डिजिटल टेम्प्रेचर स्कन्नेर, पी॰पी॰ई॰ कीट, मास्क व ज़रूरी दवाइयां संग्रह की गई है। स्थानीय अयाची युवा संगठन के द्वारा कोविड काल में ग्रामीण लोगों में फ़र्स्ट ऐंड सलाह के साथ साथ अन्य सेवा उपलब्ध करना ही मुख्य उद्देश्य है।

इलाके के बहुत सारे चिकित्सक जो देश ही नहीं विदेश में कार्यरत है इस पहल के लिए निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दे रहें है।इस पहल के लिये कुछ बुद्धिजीवीयों ने इलाके के कोविड संक्रमित मरीजों को तत्काल सुविधापूर्ण व्यवस्था को खाका तैयार किया और सरिसबपाही के मुखिया रामबहादुर चौधरी ने विक्की मंडल के साथ साथ अन्य युवाओं के सराहनीय प्रयास से ज़मीनी स्तर पर इस मुहीम क़ो गति प्प्रदान किया है।
ग्रामीण क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर निर्माण में समाज के सभी तबका के लोगों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस पहल में इसी गाँव के मूल निवासी और दिल्ली में रहनेवाले सफल मैनज्मेंट एक्स्पर्ट ए॰एन॰ झा और पटना में रहनेवाले एजुकेशन स्पेशलिस्ट कमल नाथ झा और दिल्ली के पत्रकार मदन झा ने प्रारम्भिक समय से ही अमूल्य भागीदारी प्रदान किया। स्थानीय युवाओं के इस अनुपम पहल कीं जानकारी प्राप्त होने पर इसी इलाक़े के मूल निवासी संजय झा जो मुंबई में कार्यरत है ने गाँव के ग्रूप मधुबनी स्तित पत्रकार उदय कुमार झा से सम्पर्क किया और यथा सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। उज्जन गाँव के निवासी संजय से अपने आई॰आई॰टी॰ के मित्रों के सहियोग से मेडिकल इक्विप्मेंट का इंतज़ाम कर दिया। मुंबई स्तिथ संस्था “डॉक्टरस फ़ोर यू” के साथ साथ
आईआईटी खरगपुर और INSEAD business school से पूर्ववर्ती छात्रों ने 4 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीमीटर ,पीपी किट जल्दी उपलब्ध करवा दिया है।

कोविड सुरक्षा बचाव व रोकथाम को ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के बीच जागरूकता की इस नायाब मिशाल की चहुंओर प्रशंसनीय हों रही है।जिले के पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही पंचायत में बुद्धिजीयोंं-समाजसेवियों ने अपने आपसी निधि संचय कर कोविड बचाव सुरक्षा व रोकथाम सभी आयामों की व्यवस्था कर ली है।

इस पहल के संयोजक और पंचायत के मुखिया रामबहादुर चौधरी ने बताया कि सरिसब पाही शिक्षा व आर्थिक दृष्टिकोण से सबल है।परन्तु स्वास्थ्य विभाग की कथित अकर्मण्यता के कारण पंचायत का एपीएचसी बंद है।इलाज के लिए 20 किमी मधुबनी मुख्यालय ही सहारा है।खासकर कोविड संक्रमण के समय यहां के 10 गांवों हाटी,बिठ्ठो,रामपुर , इशहपुर,कल्याणपुर,लालगंज,लोहना,पाही, भट्टपूरा, कोइलखाहा में कोई चिकित्सा सुविधा नही है।इसी कारण ग्रामीणों के साथ विमर्श कर कोविड संक्रमितों की फ़र्स्ट एड इलाज को युवाओं के सहयोग छोटा प्रयत्न किया गया है।

Advertisement

Related posts

गणतंत्र दिवस पर बिहार सरकार के “मंत्री” का अजीबोगरीब ज्ञान…

Bihar Now

बिहार में 22 IPS अफसरों का तबादला, बदले गए कई ADG…

Bihar Now

पटना वासियों को मिली तोहफा, सीएम नीतीश ने किया फ्लाईओवर का उद्घाटन…..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो