Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

कश्मीर में शहीद हुए बिहार के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन, 22 नवंबर को आनेवाले थे घर, परिवार में मचा कोहराम…

Advertisement

बेगूसराय : कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार दोपहर एक लैंडमाइन ब्लास्ट में सेना के अधिकारी व बेगूसराय के लाल ऋषि रंजन शहीद हो गए। ऋषि जवान के साथ राजौरी जिले के नौवेशरा के लाम सेक्टर में कलाल एरिया पर गश्त कर रहे थे। नियमित गश्त के दौरान नियंत्रण रेखा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट हो गया।

सेना के जवान अचानक हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक लेफ्टिनेंट और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेफ्टिनेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋषि का परिवार बेगूसराय के पिपरा मोहल्ला में रहता है। वे राजीव रंजन सिंह के पुत्र थे। उनके शहीद होने की खबर मिलते और परिवार में कोहराम मच गया, साथ ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गयी।

Advertisement

पिता और मां सरिता देवी समेत अन्य रिश्तेदारों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। तीन भाई बहनों में ऋषि दूसरे नंबर पर था। एक माह पूर्व ही उनकी पोस्टिंग हुई थी। शहीद लेफ्टिनेंट की बड़ी बहन भी सेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं। शहीद ऋषि परिवार का इकलौता पुत्र था।

शहीद होने से पूर्व उन्होंने अपने परिजनों से बात की थी। उन्होंने अपने माता-पिता को बताया था कि छठ में छुट्टी मिलेगी। रूंधे स्वर में बिलखते परिजनों ने बताया कि छठ में छुट्टी नहीं मिली है। लेकिन बाद में छुट्टी स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने 22 नवंबर को बेगूसराय आने की बात कही थी। लेकिन उन्हें क्या पता था शनिवार का दिन उनके लिए काला दिन होगा…

Related posts

“हाहाकार ” मचने के बाद हरकत में आई नीतीश सरकार, पटना के सभी अस्पतालों में मजिस्ट्रेट की तैनाती…और जिलों में कब होगी तैनाती ?

Bihar Now

विपक्षी एकता पर प्रशांत किशोर का प्रहार, कहा- सत्ता का तख्तापलट करने के लिए चेहरा नहीं, मुद्दा होना चाहिए …

Bihar Now

मंडल कारा में निरक्षर बंदी साक्षर बनेंगे

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो