Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

शर्मनाक : बेटे के शव लेने के लिए पिता ने मांगी भीख, अस्पताल कर्मी ने शव देने के बदले मांगी रिश्वत ! …

Advertisement

समस्तीपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.जंहा पोस्टमार्टम के नाम पर मोटी रक़म की मांग की गई.रुपया नही देने के कारण पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से इंकार कर दिया.मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहार की है. जंहा महेश ठाकुर का पुत्र जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था 25 मई से घर से लापता हो गया था.

परिजन ने पहले तो अपने स्तर से काफी खोजबीन की.बाद में सोशल मीडिया के माध्यम उसे ढूंढने की कोशिश की 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है.जिसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे.

Advertisement

थाना से उन्हें जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिसके बाद वो सदर अस्पताल पहुंचे.पहले तो पोस्टमार्टम कर्मी ने शव दिखाने से आनाकानी किया लेकिन बाद में काफी गुहार लगाने के बाद उसे शव दिखाया गया.शव देखकर उसने अपने बेटे संजीव ठाकुर के रूप में पहचान किया.जब मृतक के पिता ने कर्मी से शव को उनके हवाले करने की बात कही तब कर्मी के द्वारा पचास हजार रुपये की मांग की गई.इतनी मोटी रकम देने से असमर्थ जताई तब पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से इनकार कर दिया. रुपये के लिए बेटे का शव पोस्टमार्टम कर्मी के द्वारा देने से इनकार किये जाने के बाद लाचार माँ बाप रुपया इकट्ठा करने के लिए भीख मांगने को विवश है.माँ बाप मुहल्ले में घूम घूम कर आँचल फैलाये भीक्षाटन कर रहे हैं

वंही इस लाचार माता पिता को देखकर हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे के अंतिम संस्कार तक करने में असमर्थ है.ऐसे में मुहल्ले के लोग थोड़ी बहुत रुपये देकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है

बता दे कि पोस्टमार्टम कर्मी का पोस्टमार्टम के नाम पर रुपया मांगने का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी पोस्टमार्टम के लिये पीड़ित परिजन से रुपया मांगने का वीडियो वायरल हुआ था.लेकिन उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नही हो सकी है नतीजा उसका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.वंही इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.

इसपर जांच के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी.सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने का यह कोई पहला मामला नही है लेकिन हर मामले में शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा जांच और कार्रवाई की बात कही जाती है.ऐसे में अब देखना है कि इतने संवेदनहीन कर्मी पर कब तक और क्या कार्रवाई होती है

अफरोज,  बिहार नाउ, समस्तीपुर

Related posts

Breaking: अखिलेश प्रसाद सिंह को मिली बिहार कांग्रेस की कमान, मदन मोहन झा के कार्यकाल खत्म होने पर आलाकमान ने लिया फैसला…

Bihar Now

सहायक लेखाधिकारी ए.के.झा का असमायिक निधन,ग्रामीणों मेंं शोक की लहर..

Bihar Now

MLC चुनाव को लेकर BJP -JDU में तालमेल, BJP 13 सीटों पर, JDU 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, एक सीट सहयोगी पार्टी को देगी BJP …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो