Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Breaking : समस्तीपुर में उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, हिंसक प्रदर्शन जारी… अग्निपथ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन सड़कों पर बवाल…

Advertisement

इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से सामने आ रही है जहां प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर सुबह सुबह ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है.. अग्निपथ के खिलाफ चल रहे लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दी है…  अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का हिंसक प्रदर्शन जारी है..  जिले में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है…

बता दें कि गुरुवार को ग्निििििि अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में बिहार में प्रदर्शन अब उग्र हो गया है और मध्य बिहार पूरी तरह ठहर गया है । प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में अब तक 6 ट्रेनों को फूंक दिया है। छपरा में 3 ट्रेनों में आग लगा दिया है वही 14ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है इस दौरान यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। छपरा और नवादा में प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।आरा स्टेशन पर भी तोड़ फोड़ किया है ।मोतिहारी में गांधीधाम ट्रेन में जमकर तोड़ फोड़ किया गया है । छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण बिहार और बिहार से गुजरने वाली 22 ट्रेने रद्द कर दी गयी है वही 5 ट्रनों का रुट बदल दिया गया है ।वही समस्तीपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मोरवा प्रखण्ड में हलई में स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के आवास के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सी एन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दिया है

जदयू ने अग्निपथ योजना पर खड़े किये सवाल—बिहार के कई जिलों में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सवाल उठाया है। जेडीयू के सीनियर नेता ने कहा कि भारत सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इसपर आम राय के साथ और लोगों से बैठकर भी बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर विरोध हो रहा है तो इसे लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं के यूनियन या संगठनों से सरकार को बात करनी चाहिए।

वही जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि पीएम मोदी अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करे छात्रों का गुस्सा वैसे ही नहीं है ।
इस बीच केन्द्री मंत्री अश्वानी चौबे ने छात्रों को भरोसा दिया है कि पीएम मोदी आपके साथ है आपके भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहींं होगा और इस आन्दोलन को जो हवा दे रहे हैं उसका मनसूबा कभी पूरा नहीं होगा।

 

Related posts

नवरात्रि के पावन अवसर पर अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ हुआ रिलीज…

Bihar Now

खुद की दर्द की दास्तां से जूझने के बाद दूसरों के लिए खड़ा उतरा बिहार का लाल, ‘ ब्रोकरेज फ्री’ डिजिटल पोर्टल बनाकर की ब्रोकर्स की छुट्टी…

Bihar Now

निजी बस के चालक ने सरकारी बस के चालक को पीटा, हड़ताल पर गए सरकारी बस के चालक

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो