Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर‌ BJP सांसद का तंज, राजनीति जीवन से संन्यास लेने‌ की दी सलाह !…

Advertisement

सुभाष शर्मा, बिहार नाउ, दरभंगा

दरभंगा – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बताए जाने पर राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अब मानसिक रूप से कमज़ोर हो चुके है या प्रधानमंत्री बनने का भूत उन पर इस कदर सवार है कि वह पीएम और सीएम का अंतर भूल चुके है …

Advertisement

वही गोपाल जी ठाकुर ने कहा की पीएम का शौक पालना अच्छी बात है, परंतु महत्वाकांक्षा में खुले मंच से इस तरह का बयान एक सीएम को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को बिहार के हित में अब राजनीतिक जीवन से सन्यास ले लेना चाहिए…

उन्होंने कहा कि सीएम का दरभंगा दौरा पूरी तरह विफल रहा। महागठबंधन एवं प्रशासनिक महकमा के अथक मेहनत के वाबजूद सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम से आम लोगों ने दूरी बना लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद के राज्य में इतने अलोकप्रिय हो गए है कि लाख कोशिश के वाबजूद आम जनता उनके कार्यक्रम से नदारद रहीं।

वही भाजपा सांसद ने कहा कि कोठराम में आयोजित जनसभा में जीविका दीदी को बैठाकर भीड़ का शक्ल देने का प्रयास किया गया। लेकिन वह प्रयास भी सफल नहीं हुआ। सांसद ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में दक्षिण बिहार की उपलब्धि को दिखाया गया। उन्होंने कहा की उत्तर बिहार में कोई विकास हुआ ही नहीं है। जिस कारण यहां के कार्यक्रम में भी दक्षिण बिहार की उपलब्धि को गिनवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री का स्तर इतना कम हो गया है कि वह अपने सलाहकार के बातों पर मरम्मत कार्यों का भी उद्घाटन करने लगे है।

Related posts

Big Breaking: रुस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन…राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऐलान, बेटी को भी दी गई …

Bihar Now

मुंगेर में पुल का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने लोगों को किया समर्पित..

Bihar Now

उड़ान भरते ही बंद हो गया इंजन, पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो