Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

दाखिल खारिज के नाम पर BDO के रूम महिला को बुला CO कर रहा था गंदा काम, पुलिस ने किया अरेस्ट..

Advertisement

बिहार में सुसाशन की सरकार है और यहां के अधिकारी किसी भी तरह के गलत कार्यों में शामिल नहीं होते हैं। यह दावा बिहार सरकार में शामिल कई लोगों के तरफ से किया जाता है। लेकिन, अब यह दावों का पोल खुल गया। यहां का एक सीओ जमीन खारिज के नाम पर महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया..

दरअसल, भागलपुर के नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के कमरे पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने महिला से गलत काम करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा है। इस सीओ को नारायणपुर के बीडीओ के रूम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाई गई है..

बताया जा रहा है कि, महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया। इसकी सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बा‍रीकी से जांच की और बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है…ë

Advertisement

Elite Institute

Related posts

नए पैटर्न पर आधारित BPSC का मैन्स परीक्षार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा – डॉ .कृष्णा सिंह….

Bihar Now

बिहार मे बहार है,अपराधियों की जय जयकार है !

Bihar Now

Big Breaking :4 छात्राओं की मौत से आक्रोशित लोगों का जबरदस्त हंगामा, तोड़ फोड़ के बाद बस को किया आग के हवाले, आधे दर्जन लोग हैं घायल…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो