Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

UPSC फाइनल परीक्षा में चाणक्या IAS एकेडमी का जलवा कायम, कई छात्रों ने फिर मारी बाजी… बड़े पैमाने पर संस्थान के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम …

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आ चुका है.. और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाणक्या IAS एकेडमी के छात्रों ने बड़े पैमाने पर सफलता का परचम लहराया है.. शुरुआती रुझान में अभी तक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के सफल होने की सूचना मिल चुकी है, साथ ही एकेडमी से बिहार के भी कई विद्यार्थियों के सफल होने की अब तक सूचना है .. सफल हुए विद्यार्थियों की गिनती जारी है और अंतिम आंकड़ा और भी उत्साहवर्धक होने की पूरी संभावना है ….

चाणक्या आईएएस एकेडमी के प्रबंध निदेशक सक्सेस गुरु ए के मिश्रा तथा पटना डायरेक्टर डॉ.कृष्णा सिंह ने तमाम सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं, एवं पटना के डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने कहा कि चाणक्या आईएएस एकेडमी ने बिहार के रिजल्ट को सुधारने का बीड़ा उठाया है…

2010 के आसपास बिहार का रिजल्ट लगातार नीचे गिर रहा था, इसी को देखते हुए एक अभियान के तहत विभिन्न सेमीनारों के माध्यम से व्यापक पैमाने पर लगातार UPSC परीक्षा के विषय में जागरुकता फैलाई गई तथा UPSC परीक्षा के पैर्टन को सरलीकृत कर ज्यादा से ज्यादा बिहार के छात्रों को यह बताया गया कि कुछ निश्चित मापदंडों को ध्यान में रखकर परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है..

संभवतः इसी की अगली कड़ी में 2013 में पटना में चाणक्या आईएएस एकेडमी का सेंटर खोला गया और यह खुशी की बात है कि इस प्रयास से ज्यादा रिजल्ट हो रहे हैं… उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इस अभियान का नेतृत्व करते हुए मुझे व्यापक खुशी है ..

ज्ञातव्य है कि चाणक्या आईएएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है जो अपने विभिन्न सेंटरों के माध्यम से लगातार शिक्षण, मार्गदर्शन कार्यक्रम चला रही है.. तथा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एकेडमी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या काफी उत्साहवर्धक है …

अबतक संस्थान से 5000 से अधिक छात्र एवं छात्राएं UPSC में सफल हो चुके हैं एवं 1000 से अधिक छात्रों का चयन BPSC में हो चुका है…. संस्थान की पटना में तीन शाखाएँ Boring canal road, Bailey Road एवं बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित है ..

Advertisement

Elite Institute

Related posts

बाल- बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेता, तार से टकराया रविशंकर प्रसाद का हेलीकाप्टर…

Bihar Now

कश्मीर में शहीद हुए बिहार के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन, 22 नवंबर को आनेवाले थे घर, परिवार में मचा कोहराम…

Bihar Now

कोरोना संकट के बीच गया में डायरिया का कहर… डायरिया की चपेट में पूरा गांव…मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो