पटना में उज्वला ग्रुप के दूसरे संस्थान Engineers Gurukul का शुभारंभ कंकड़बाग(N P Tower) में आज किया गया.. प्रयागराज में छात्रों के लिए क्रेज बना इंजीनियर गुरुकुल संस्थान अब बिहार के बच्चों के दिलों में बसने व सफल बनाने के लिए पटना में अपना ब्रांच खोला है ..संस्थान के शुभारंभ के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया…
छात्रों ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि ऐसे संस्थान की तलाश हमलोगों को काफी दिनों से थी, जो आज साकार ह़ो गया है.. बेहतरीन व अनुभवी फैकल्टी के नेतृत्व में खबर सफलता की नई मंजिल का रास्ता बहुत आसानी से हमलोग सफर करेंगे और अपने बेहतरीन भविष्य को संवारेंगे…
इस मौके पर संस्थान के रिजनिंग एक्पर्ट दिनेश पाण्डेय, निखिल कुमार, इशु सर, डायरेक्टर विवेक शर्मा समेत संस्थान के तमाम सदस्य मौजूद रहे ….