विवेक कुमार, भागलपुर
भागलपुर के साहेबगंज स्थित भूतनाथ मन्दिर में बुधवार को राजद के प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव व मन्दिर पुजारी राहुल पचेरीवाला की पिटाई कर दी। दरअसल महिला का आरोप था कि तिरूपतिनाथ और राहुल आएदिन महिलाओं के साथ छेड़खानी करता है कल उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी आज जब फिर मन्दिर गए तो अपशब्द का प्रयोग किया। इसलिए आज उसके साथ ऐसा क़िया। दोनों अय्याशी करता है।
आरोप लगाने वाली महिला भावना यादव ने राजद नेतृत्व से इनपर कार्रवाई की मांग की है। भावना यादव ने कहा कि ये मन्दिर में पूजा करने के बाद वहां बैठकी लगाते हैं। वहीं तिरुपतिनाथ यादव ने कहा कि हम मन्दिर पर पूजा करके बैठे थे बेवजह राजनीति के तहत आरोप लगाया गया।
पहले महिला ने पुजारी को बोला फिर हमें कहा कि हमने गाली दिया। दरअसल वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा था वहां उनका नहीं चलता है इसलिए मन्दिर पर आधिपत्य जमाने के लिए महिला को आगे कर इस तरह का हड़कत किया गया।