Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधबिहार

RJD नेता की महिला ने की जबरदस्त पिटाई, छेड़ख़ानी से‌ परेशान होकर महिला ने उठाई कदम …

Advertisement

विवेक कुमार, भागलपुर

भागलपुर के साहेबगंज स्थित भूतनाथ मन्दिर में  बुधवार को राजद के प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव व मन्दिर पुजारी राहुल पचेरीवाला की पिटाई कर दी। दरअसल महिला का आरोप था कि तिरूपतिनाथ और राहुल आएदिन महिलाओं के साथ छेड़खानी करता है कल उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी आज जब फिर मन्दिर गए तो अपशब्द का प्रयोग किया। इसलिए आज उसके साथ ऐसा क़िया। दोनों अय्याशी करता है।

आरोप लगाने वाली महिला भावना यादव ने राजद नेतृत्व से इनपर कार्रवाई की मांग की है। भावना यादव ने कहा कि ये मन्दिर में पूजा करने के बाद वहां बैठकी लगाते हैं। वहीं तिरुपतिनाथ यादव ने कहा कि हम मन्दिर पर पूजा करके बैठे थे बेवजह राजनीति के तहत आरोप लगाया गया।

पहले महिला ने पुजारी को बोला फिर हमें कहा कि हमने गाली दिया। दरअसल वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा था वहां उनका नहीं चलता है इसलिए मन्दिर पर आधिपत्य जमाने के लिए महिला को आगे कर इस तरह का हड़कत किया गया।

 

Advertisement

Elite Institute

Related posts

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज करवाया केस, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत उसके पूरे परिवार पर केस दर्ज…

Bihar Now

शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग,एक युवक घायल

Bihar Now

सिविल सर्जन ने दवा पिलाकर की सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो