Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी संग्राम… JDU के बहिष्कार पर नीतीश कुमार से सुशील मोदी का सवाल !…

Advertisement

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी संग्राम जारी है ..  जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के पक्ष में ट्वीट किया है, वहीं तमाम विपक्षी पार्टियां ने इस समारोह का बहिष्कार किया है .. मायावती ने ट्वीट कर लिखा- सरकार ने संसद भवन का निर्माण करवाया है उन्हें उद्धाटन करने का हक़ है। विपक्ष बेवजह विवाद कर रहा है। मायावती ने ये भी कहा कि मुझे निमंत्रण आया है। बता दे कि संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को होना है .. हालांकि इसको लेकिन बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है…

उद्घाटन समारोह का जेडीयू ने भी बहिष्कार किया है, जिसके बाद बहिष्कार के बहाने बीजेपी के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं .. बीजेपी राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार से कुछ सवाल किए हैं..

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पूछा है कि बिहार विधानमंडल भवन के विस्तारीकरण के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के शिलालेख में राज्यपाल का नाम क्यों नहीं है ? … बिहार में विधानसभा के भवन का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों क्यों नहीं कराया था…

नीतीश कुमार किस मुंह से ये कह रहे हैं कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिये. अपने राज्य में भवन बनायें तो खुद फीता काटें और दिल्ली में कुछ औऱ मांग करें. बीजेपी के विधायक औऱ विधान पार्षद कल विधानसभा में उस शिलापट्ट के सामने प्रदर्शन करेंगे जिसमें नीतीश कुमार के हाथों भवन का उद्घाटन होने की बात कही गयी है…

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा औऱ विधान परिषद के नये भवन का उद्घाटन किया था तो उस पर किसी ने एतराज नहीं जताया था औऱ ना ही बहिष्कार किया था. लेकिन नीतीश कुमार और विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है तो वह राष्ट्रपति को बीच में ला रहा है. नीतीश कुमार ये बतायें कि बिहार के किस बिल्डिंग का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों कराया है.

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पलटीमार राजनीति एक बार फिर उजागर हो गयी है. भाजपा इसे जनता के सामने लायेगी. भाजपा के तमाम विधायक और विधान पार्षद शुक्रवार को विधानमंडल के नये भवन में उस शिलापट्ट के पास जायेंगे और प्रदर्शन करेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र को जनता के सामने लायेगी.

Advertisement

Elite Institute

Related posts

बंद के दौरान पटना में जबरदस्त बवाल

Bihar Now

दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला !… शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी के दौरान हमला …

Bihar Now

KMS Knowledge Services की अनोखी पहल, बच्चों के लिए Digital Platform के जरिए 5 जून को Debate कार्यक्रम…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो