Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी संग्राम… JDU के बहिष्कार पर नीतीश कुमार से सुशील मोदी का सवाल !…

Advertisement

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी संग्राम जारी है ..  जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के पक्ष में ट्वीट किया है, वहीं तमाम विपक्षी पार्टियां ने इस समारोह का बहिष्कार किया है .. मायावती ने ट्वीट कर लिखा- सरकार ने संसद भवन का निर्माण करवाया है उन्हें उद्धाटन करने का हक़ है। विपक्ष बेवजह विवाद कर रहा है। मायावती ने ये भी कहा कि मुझे निमंत्रण आया है। बता दे कि संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को होना है .. हालांकि इसको लेकिन बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है…

उद्घाटन समारोह का जेडीयू ने भी बहिष्कार किया है, जिसके बाद बहिष्कार के बहाने बीजेपी के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं .. बीजेपी राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार से कुछ सवाल किए हैं..

Advertisement

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पूछा है कि बिहार विधानमंडल भवन के विस्तारीकरण के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के शिलालेख में राज्यपाल का नाम क्यों नहीं है ? … बिहार में विधानसभा के भवन का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों क्यों नहीं कराया था…

नीतीश कुमार किस मुंह से ये कह रहे हैं कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिये. अपने राज्य में भवन बनायें तो खुद फीता काटें और दिल्ली में कुछ औऱ मांग करें. बीजेपी के विधायक औऱ विधान पार्षद कल विधानसभा में उस शिलापट्ट के सामने प्रदर्शन करेंगे जिसमें नीतीश कुमार के हाथों भवन का उद्घाटन होने की बात कही गयी है…

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा औऱ विधान परिषद के नये भवन का उद्घाटन किया था तो उस पर किसी ने एतराज नहीं जताया था औऱ ना ही बहिष्कार किया था. लेकिन नीतीश कुमार और विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है तो वह राष्ट्रपति को बीच में ला रहा है. नीतीश कुमार ये बतायें कि बिहार के किस बिल्डिंग का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों कराया है.

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पलटीमार राजनीति एक बार फिर उजागर हो गयी है. भाजपा इसे जनता के सामने लायेगी. भाजपा के तमाम विधायक और विधान पार्षद शुक्रवार को विधानमंडल के नये भवन में उस शिलापट्ट के पास जायेंगे और प्रदर्शन करेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र को जनता के सामने लायेगी.

Elite Institute

Related posts

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर …

Bihar Now

INDIA vs Bharat : बीजेपी पर RJD का तंज, भाजपा को देश‌ का नाम लेने में डर लग रहा है…

Bihar Now

11 साल बाद बांग्लादेश जेल से रिहा हुआ बिहार का बेटा…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो