Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

भागलपुर इंटरसिटी जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका, 2 यात्री घायल, मची अफरा तफ़री, जांच में जुटी पुलिस…

Advertisement

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बैग में अचानक धमाका जैसा तेज आवाज होने के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। धमाके से निकले छर्रे से एक महिला समेत तीन यात्री जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैग किस यात्री का इस संबंध में अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि रेल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया । रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है । पुलिस ने उस बैग को कब्जे में ले लिया है जिसमे यह धमाका हुआ था ।

Advertisement

जानकारी के अनुसार जख्मी महिला बांका जिले के शंभुगंज थाना के कदराचक वार्ड 9 की रानी देवी बताई गई है जो भागलपुर के सुल्तानगंज से ट्रेन में सवार हुई थी। वह छठ पर्व मनाने के लिए दरभंगा जा रही थी। महिला का बताना है कि समस्तीपुर स्टेशन से ठीक पहले आउटर सिग्नल के पास अचानक ऊपर की सीट पर रखे बैग में ब्लास्ट हुआ।

ब्लास्ट होने के बाद ट्रेन की बोगी में अफरा-तफरी मच गई। महिला समेत उसके बगल में बैठे दो अन्य यात्री भी झुलस गया। वहीं कई यात्रियों का सामान भी इसमें जल गया। इस दौरान ट्रेन चल ही रही थी। यात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद ट्रेन को रोका गया । जिसके बाद ट्रेन से जख्मी लोगों को उतारा गया। वहीं ट्रेन को आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।

मामले के संबंध में रेल डीएसपी नवीन कुमार का बताना है कि ट्रेन की बोगी में रख बाग में आवाज हुई इस दौरान उसे निकली चिंगारी के कारण अफरा तफरी मच गई इसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी कार्रवाई में जुटी है । जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर यह धमाका किस कारण हुआ था ।

 

Related posts

आरजेडी का बेगूसराय में भी अनोखा प्रदर्शन, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाली साइकिल यात्रा…

Bihar Now

MLC अजय कुमार सिंह बने RJD के‌ प्रवक्ता… आरजेडी नेताओं ने दी बधाई…

Bihar Now

पुलिस की तत्परता से टली लूट की वारदात, हत्थे चढ़ा अपराध को अंजाम देने वाला युवक…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो