बॉलीवुड में एक लेखिका के रूप में कई गाने लिख चुकी मिथिला की बेटी शोभना ठाकुर समय समय पर मैथिली भाषा जो उनकी मातृ भाषा है, पर भी अपना काम करती रहती हैं खाश कर के छठ पूजा में मैथिली गीत जरूर बनाती है..
छठ एक महान पर्व है मिथिला वासियों के लिए और बिहार के लोगों के लिएl पूरे साल लोग इस पर्व का इंतजार करते रहते हैं , इसीलिए हर साल की तरह इस बार भी शोभना ठाकुर का मैथिली में एक नहीं दो गाने रिलीज हुए हैं l
“बरख जोहे नैना ” जिसे गाया है सुरीली गायिका Harshita सिंग राजपूत ने और म्यूजिक से सजाया है राजीव शर्मा.. दूसरा गाना गाया और म्यूजिक दिया है मिथिला के चमकते सितारे प्रेम प्रकाश कर्ण ने जो हाल ही में रिलीज हुए मैथिली वेब सीरीज “नून रोटी “में गीत, संगीत और अपनी अवाज का जादू बिखेरा है… लेखिका शोभना ठाकुर की दोनों मैथिली छठ गीत रिलीज हो चुकी है lलोगों का काफी प्यार मिल रहा है l