बिहार के नवादा में रविवार यानी 7 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन कुंती नगर के मैदान में हुआ था.पीएम के संबोधन से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया और फिर वो प्रधानमंत्री के बगल में आकर बैठ गए. कुछ बात करते हुए नीतीश कुमार मुस्कुराए और हाथ जोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया.
इसी दौरान उन्होंने पैर छू कर भी प्रणाम किया. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने हमला किया है. सीएम पर तंज कसा है.
रविवार की रात बिहार राजद के एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया है, “मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए…
आज हर उन करोड़ों बिहारियों को घोर पीड़ा और शर्मिंदगी हुई जिनकी भावना नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारियों के DNA पर सवाल उठाने पर आहत हुई थी.”