नवादा : जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल पटवा सराय नवादा का 13वां वार्षिकोत्सव शनिवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निदेशक रश्मि गुप्ता व प्रबंध निदेशक आरपी साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंध निदेशक ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का शुभारंभ 13 वर्ष पूर्व किया गया था। इन 13 वर्षों में शिक्षकों की मेहनत के बदौलत विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रखा है। उन्होंने कहा कि निदेशक व विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत से यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,और विभिन्न मुकाम हासिल कर रहे हैं ।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया ।