पटना : जेईई एडवांस में एलिट इंस्टिट्यूट के 46 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में इंस्टिट्यूट के सभी केंद्रों के 207 छात्रों में 46 बच्चों ने सफलता पाई है। वहीं जेईई-मेन में 226 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी…
संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा में एलिट संस्थान के सफल छात्र-छात्राओं में अनुभव आनंद, दिव्यांक सिन्हा, प्रीतिका, ऋषि, अनिकेत, आयुष, सोमेश आदि का नाम शामिल है…
वहीं नीट 24 के परिणाम में भी एलिट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है… मौके पर सफल छात्रों ने कहा कि सफलता के पीछे एलिट संस्थान का श्रेय है…