बिहार की एक स्थानीय कोर्ट ने पूर्णिया से निर्दलीय जीतने वाले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को रंगदारी मामले में जमानत दे दी है. इस हफ्ते की शुरुआत में एक बड़े फर्नीचर कारोबारी ने पप्पू यादव के खिलाफ एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था.
इस मामले में 10 जून को केस दर्ज किया गया था. पूर्णिया की कोर्ट ने अब इ मामले में उन्हें जमानत दी है. पप्पू यादव ने कोर्ट से बाहर निकलते हुए स्थानीय कारोबारी के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस तरह की मानसिक प्रताड़ना नहीं झेली. ये मेरे खिलाफ गहरी साजिश है. मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा और कारोबारी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करूंगा.