मुजफ्फरपुर : में अवैध संबंध का विरोध करने पर कोमल कुमारी ने अपने भाई रितेश कुमार की हत्या कर दी। कोमल का अपने जीजा से अफेयर चल रहा था, जिसका रितेश विरोध करता था। इसके कारण कोमल ने अपने जीजा के साथ मिलकर भाई रितेश की हत्या कर दी और शव को जला दिया। घटना 23 जुलाई की है। पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा खरगी गांव का है।
इस मामले में DSP पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 जुलाई को कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा खरगी गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला सामने आया था। मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। छानबीन के दौरान हत्या के कई सुराग मिले। जांच के दौरान मृतक की बहन कोमल कुमारी शक के दायरे में आ गई।
हत्या के बाद जलाया था शव
सख्ती से पूछताछ करने पर कोमल ने स्वीकार किया कि उसका अपने जीजा से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके कारण वह अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। भाई रितेश कुमार इस प्रेम प्रसंग का विरोध करता था।
जीजा संग मिल बहन ने रची भाई की हत्या की साजिश
इसके बाद अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए कोमल ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने रितेश के शव को जला दिया। फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।