डेस्क बिहार अजीत कुमार कैमूर
BIHAR NOW NEWS DESK
राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आनंद सिंह ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने सिर्फ अपने परिवार वाद को देखते हैं। सारा चुनाव अपने ही परिवार में टिकट देते हैं । और कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं।
कैमूर : जिले से हैं जहां राजद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आनंद सिंह ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आनंद सिंह ने दुर्गावती के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मीडिया को जानकारी दी है।
बता दें कि आनंद सिंह बतौर 24 सालों से राजद पार्टी से जुड़े हुए थे जो अपनी निष्ठापूर्वक ईमानदारी से पार्टी में कार्य कर रहे थे। हालांकि जब उनको एहसास हुआ की राजद पार्टी के द्वारा मुझे कोई सम्मान नहीं मिल रहा है
तो उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा देते हुए अपने पत्र को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कार्यालय में भेज दिया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आनंद सिंह ने बताया कि मुझे अपने 24 साल के करियर में पार्टी से बहुत कुछ अनुभव मिला इसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा।
उन्होंने इस्तीफे की वजह को लेकर बताया कि रामगढ़ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर मैं राजद प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय में जाकर टिकट की मांग की थी और प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वस्त भी किया थाकि पार्टी सर्वे करेगी इसके बाद टिकट दिया जाएगा, हालांकि 40 दिन के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष के तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो मुझे लगा कि इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान ना के बराबर है।
जिसको लेकर मैं अपने आप को क्षतिग्रस्त देखकर पार्टी से इस्तीफा देने पर मजबूर हो गया।