मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में सावन की तीसरी सोमावारी को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है।रविवार की सुबह से कांवरिया ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया।जिसके बाद रात 12 से भरी संख्या डाक बम और शिव भक्त ने अरघा के माध्यम से जला अभिषेक करना शुरू किया ।
जिस दौरान पूरा शिवालय हर हर महादेव और बोल बम के नारे से गूंज उठा।तीसरी सोमवारी को बाबा नगरी में भक्तो हुजूम उमड़ा पड़ा था ।जिससे जिला प्रशासन को संभालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था ।
किसी ने भी इस तरह का भक्तो का भिड़ की उम्मीद नहीं कर रखी थी।जिस वजह से शुरुआती कुछ घंटो भक्तो ने अफरा तफरी की स्थिति मच गई थी। लगभग सकड़ो शिव भक्त चुटील हो गए ।
वही हजारों को संख्या शिव भक्त की स्वस्थ स्थिति खराब हो गई।हालंकि जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन के तरफ से स्वास्थ सीवर लगा गया था। जहा उनका इलाज के बाद स्वास्थ में सुधार हुआ ।
भक्तो के बीच अफरा तफरी की सूचना पर कंट्रोल रूम से डीएम सुब्रत कुमार सेन ,एसएसपी राकेश कुमार और शहरी एसपी अवधेश दीक्षित दल बल के विधि व्यवस्था फिर से बनाया है।जिसके बाद सामान्य की तरह भक्तों ने अरघा के माध्यम से जलाभीषेक किया