Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मुजफ्फरपुर में IT इंजीनियर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बैक टू बैक लूटपाट के दौरान बदमाशों ने की थी गोली मार कर हत्या…

मुजफ्फरपुर- ज़िले में बीते 02 अगस्त को कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी स्थित रामनाथ धमौली बांध पर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था ठीक उसके 30 मिनट के बाद ही कांटी थाना क्षेत्र के छपरा काली मंदिर के समीप लूटपाट के दौरान आईटी इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम में सुराग ढूंढना शुरू किया इसी करी में पुलिस को कामयाबी मिल गई और आज इसका खुलासा कर दिया है। मामले में चार अपराधियों को हथियार और गोली तथा लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही दो आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के टुनटुन, सुनील कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र के चंदन और राहुल कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में कांटी थाना पुलिस की टीम के साथ-साथ पश्चिमी सीडीपीओ अभिषेक आनंद लीड कर रहे थे।

कुल मिलाकर राहगीरों को लूटपाट करने वाले लुटेरे नहीं घटना को अंजाम दिया था चार अपराधियों को पकड़ा गया है दो अन्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है नाम पता का सत्यापन किया जा चुका है सभी अपराधियों का पूर्व से अपराधी के इतिहास रहा है साथ ही साथ सभी का अपराधी के इतिहास अन्य जिलों से पता भी किया जा रहा है।

 

Related posts

मिथिला में मना भव्य दीपोत्सव, ग्यारह हजार एक दीपकों से सजाया गया त्रिवेणी संगम तट..

Bihar Now

पटना : शादी समारोह में अपराधियों ने की फायरिंग, दूल्हे के जीजा और भाई की मौत… “सु”शासन पर सवाल ?…

Bihar Now

बंद के नाम पर पत्रकारों के साथ बदसलूकी क्यों ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो