पटना में AIIMS के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां से भून दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटनास्थल से 4 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान दतियावन निवासी सुरेंद्र वर्मा (45) के तौर पर हुई है। बिहटा थाने में उसपर हत्या का केस दर्ज है। एक बार जेल भी जा चुका है। आज प्रॉपर्टी के काम से ही एम्स के पास अपनी कार से पहुंचा था। इस बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि ‘अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मौके से चार खोखे भी बरामद किए हैं।’
खबर अपडेट की जा रही है।
पटना सिटी में रविवार की सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार घर के कपड़ों में खड़े नजर आ रहे हैं। तभी सामने से दो अपराधी पैदल आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरुण कुमार के नजदीक पहुंचते ही अपराधी गन निकाल कर फायरिंग करने लगते हैं। वारदात के बाद दोनों पैदल ही फरार हो गए।