बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है … जिसमें कुख्यात अपराधी कमरूद्दीन उर्फ मकरा को दोनों पैर में गोली लगी है …इस दौरान अन्य साथी फरार हो गया …
जानकारी के मुताबिक, वाहन चेकिंग के दौरान खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग करने लग गया था…जिसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग की, जिसमें कुख्यात को पैर में गोली लग गई …एक दर्जन से अधिक कांड में कुख्यात मकरा की संलिप्तता है…पानापुर करियात थाना क्षेत्र में पुलिस की ये कार्रवाई की गई है ….