अफरोज, समस्तीपुर
इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहाँ भीषण सड़क हादसा हुआ है। स्कूल जा रही बच्चियों को एक मिनी ट्रक ने कुचला। जिसमें घटनास्थल पर 2 बच्ची की मौत हो गयी वही कुछ बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सभी बच्चियों को आनन फानन में ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर NH-28 की है।
तीन बच्चियों में से दो की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक की इलाज मुसरीघररारी के निजी अस्पताल में हो रही है मृतक बच्चियों में एक का नाम, स्वाति प्रिया, पिता :- ब्रह्मदेव सिंह और वही दूसरी बच्ची का नाम कृतिका कुमारी पिता:- राजेश कुमार सिंह तीनो ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला पंचायत की वार्ड 8 निवासी है