मुजफ्फरपुर में शनिवार की रात को एक युवक की चाकू से गोदकर के हत्या कर दी गई है. घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 8 मुख्य बाजार की है. बताया जा रहा है कि युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था जिस वजह से उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर के पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मृतक युवक का नाम आशीष कुमार उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है.
मृतक के परिजन का आया बयान
इस मामले में मृतक की बड़ी मां का बयान आया है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति आशीष को कॉल करके बुलाया था जिसके साथ वह चला गया. कुछ देर बाद वह व्यक्ति आया और बताया कि आशीष की हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उस व्यक्ति को कमरे में बंद कर दिया गया था और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस उस आरोपी व्यक्ति को अपने साथ लेकर चली गई. आगे उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने ही मिलकर हत्या की है.
सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है- एसडीपीओ
पूरे मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही जा रही है. आरोपियों ने पहले युवक को कॉल करके बुलाया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजन के आरोप पर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है. सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है. अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.