अजय धारी सिंह
मधुबनी : में पूजा के लिए पोखर में पानी लाने गई चार बच्ची डूबी, एक की मौत, जबकि तीन बच्चियों को लोगों ने बचाया। मृतक बच्ची की पहचान लक्षण मंडल की बेटी 12 वर्षीय रानी कुमारी के रूप में की गई है। बचाए गए तीनों बच्चियों का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कर कराया गया है। जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रही हैं।
स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव यादव के मुताबिक घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के बरियारी गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान लक्षण मंडल की बेटी 12 वर्षीय रानी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है की रविवार सुबह रानी कुमारी अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ गांव के पोखर में पूजा के लिए पानी लाने गई थी। पोखर में पानी ज्यादा भरा हुआ था। पानी लेने के क्रम में पैर फिसलने से रानी सहित चार बच्ची गहरे पानी में चली गई। जिसके बाद तालाब और आसपास उपस्थित सभी लोग, डूबने लगी-डूबने लगी चिलाने लगे।
चीखने चिल्ला ने के बाद जुटे ग्रामीणों ने तीन को किसी प्रकार बचा लिया वही रानी की पानी डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बचाई गई तीनो बच्ची को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।