राजस्थान में एकादशी जुलूस और यूपी में गणपति विसर्जन के दौरान कथित पथराव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के सभी सनातनियों से एक ही अनुरोध है कि अब एकजुट होने का समय आ गया है. हमने कभी उनके ताजिए पर पत्थर नहीं फेंके, फिर हमारे जुलूस पर पत्थर क्यों फेंके जा रहे हैं? वे देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाना चाहते हैं और कांग्रेस ने उन्हें पूरा समर्थन दिया है, देश के हिंदुओं को इसका जवाब देना चाहिए.
कांग्रेस पर बड़ा आरोप
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हत्या, लूट और आगजनी जैसे अत्याचार हो रहे हैं, तब से कांग्रेस के नेता और टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता कहने लगे हैं कि भारत में भी ऐसा ही होगा तब से मुसलमानों की ओर से पथराव की घटनाएं हर जगह हो रही हैं, चाहे वो राजस्थान हो या उत्तर प्रदेश हो.
राम मंदिर और वक्फ बोर्ड पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
अयोध्या में राम मंदिर के उड़ाने की धमकी मामले में यूपी पुलिस ने भागलपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मुझे फिर से अपने पूर्वजों की गलतियों को याद आती है अगर मेरे पूर्वज चाहे नेहरू हो या उस समय जो लोग थे सारे मुसलमान को अगर पाकिस्तान भेज दिए गए होते तो आज यह दुर्दशा हिंदुओं के ऊपर नहीं होता.
वहीं, वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ बोर्ड को लेकर माइक से गलियों में दुर्भावना फैला रहे हैं, समाज में तनाव फैलाने का काम कर रहे हैं उसका वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह साफ जाहिर हो रहा है कि मुस्लिम समुदाय पर राहुल गांधी की जुबान नहीं खुलती है. पत्रकारों के माइक छीन लेते हैं. मुस्लिम समाज भारत में सामाजिक विद्वेष फैलाना चाहता है. वक्फ बोर्ड के नाम पर यह बहुत ही खतरनाक खेल हो रहा है.