दीपावली और छठ की छुट्टी में इस बार हुई कटौती को लेकर शिक्षक संघ लगातार विरोध जता रहा है. इस बीच शिक्षकों के लिए राहत वाली खबर आई है.
शिक्षा विभाग छुट्टी बढ़ाने को लेकर निर्णय लेने जा रहा है. बुधवार (23 अक्टूबर) को पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिवाली एवं छठ की छुट्टियों को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि हम विचार करेंगे. अपने पदाधिकारियों के साथ बात करेंगे और जो उचित होगा वह करेंगे.
उन्होंने कहा कि जितिया पर्व पर हमने छुट्टी दी थी, लेकिन उसके साथ सिलेबस को भी पूरा करना प्रायोरिटी है, तो शिक्षकों को इस पर भी सोचना चाहिए कि ससमय सिलेबस पूरा हो जाए.