मुजफ्फरपुर : दर्जनों की संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे मिलकर किया मोहन शर्मा के घर पर हमला घटना सीसीटीवी में हुई है कैद
प्रेम प्रसंग में लड़की के द्वारा अंतरजाति शादी कर न्यायालय में लड़के के पक्ष में रहना बना है कारण जबरदस्ती पंचायत कराकर पूर्व मुखिया एवं गांव के कई अन्य लोग लड़की को अलग करने की कर रहे हैं कोशिश नाकाम होने पर किया और कराया हमला
मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के मेहदी नगर बनकट वार्ड 15 की घटना।
मामले में सामाजिक सौहार्द्ध ना बिगड़े इसको लेकर पुलिस कर रही गांव में कैंप, पीड़ित के द्वारा थाना में दर्जनों लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात कर दिया गया आवेदन।