पटना सिटी मे चौक थाना क्षेत्र के हर मंदिर गली में खिलौना दुकान में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकाल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग पर पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान की आंशका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर मंदिर गली पटना सिटी का सबसे प्रमुख गली है। दीपावली के दिन गली में काफी भीड़ थी। रास्ता संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।