पटना:-बोरिंग रोड के सामुदायिक भवन श्रीकृष्णा पूरी में कायस्थ समाज के चित्रगुप्त महोत्सव में शामिल होने पहुँचे बीजेपी से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने बिहार में कायस्थ समाज की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कायस्थों की स्थिति अभी बिहार में ठीक नहीं है एक समय था जब कायस्थों के 64 से 65 विधायक होते थे,बिहार का निर्माण डॉ. सचिदानंद सिन्हा ने किया।
बिहार के कायस्थो का देश मे नाम गिनाते हुए में देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बारे में कहा कि एक मात्र राष्ट्रपति हैं जो 12 सालो तक राष्ट्रपति भवन में रहे।ऐसे ही कई विभूतियों का नाम उन्होंने गिनाते हुए कायस्थ समाज को संदेश दिया, कायस्थ समाज के लिये काम करें, अपने तक सीमित न रहें।