पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी ,मैसेज में कहा गया है कि आपके पास आखिरी 24 घंटे हैं …एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है.
बता दें कि पप्पू यादव को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिली है .. लॉरेंस गैंग की ओर से लगातार पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही है …आज एक बार फिर से पप्पू यादव को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए मारने की धमकी मिली है …