अजय धारी सिंह, मधुबनी
*मधुबनी:* अपने दो दिवसीय बिहार दौड़े में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार देर शाम मधुबनी के प्रमुख पर्यटन स्थल मिथिला हाट, झंझारपुर पहुँची थी। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को यहां मिथिला की कला-संस्कृति, परंपरा और खानपान से परिचित कराया गया।
मिथिला हाट में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई विधायक और नेता उनके साथ थे। शनिवार 30 नवंबर, 2024 को झंझारपुर स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री 10.45 बजे सुबह पहुंची। जहां उन्होंने क्रेडिट आउटरीच के तहत 1121 करोड़ के ऋण बांटे।
उन्होंने जिले के सभी बैंकों के प्रमुख के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने उनकी बात सुनी और अपनी बात कहने के साथ साथ आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने उसके बाद कई कलाकारों के स्टालों का दौरा भी किया। दोपहर को वित्त मंत्री ने मिथिला चित्रकला संस्थान में इसके बाद दोपहर में पद्मश्री बउआ देवी, शिवन पासवान सहित मधुबनी पेंटिंग के अन्य कलाकारों से मुलाकात और परिचय के पश्चात स्टालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री को बउआ देवी द्वारा मधुबनी पेंटिंग किया हुआ साड़ी भेट किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में उन्हें मिथिला की परंपरा के मुताबिक उन्हें खोइछ दिया गया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू अध्यक्ष संजय झा सहित जिले के तमाम सांसद और विधायक के साथ डीएम, एसपी और भाजपा, जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
शनिवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर (शनिवार) 2024 को आई। अपने दो दिवसीय बिहार दौड़े में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण पटना और दरभंगा होते हुए शुक्रवार देर शाम मधुबनी पहुंची।
मधुबनी के एक दिवसीय दौरे में रात को उनका मधुबनी के प्रमुख पर्यटन स्थल मिथिला हाट, झंझारपुर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था। जहां राजग के घटक दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की अगुवाई में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को मिथिला की कला-संस्कृति, परंपरा और खानपान से परिचित कराया गया।
उनको मिथिला और बिहार के व्यंजनों जैसे तिलकोर का पत्ता, मखाना, माखन का खीर, इरहर, रामरुचि, इत्यादि पड़ोसा गया और उनका स्वाद उनको चखाया गया। 30 नवंबर, 2024 शनिवार सुबह
को झंझारपुर स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री 10.45 बजे पहुंची। जहां उन्होंने क्रेडिट आउटरीच के तहत 1121 करोड़ से अधिक के ऋण बांटे, उन्होंने विभिन्न कलाकारों के स्टालों का दौरा भी किया।
इस कार्यक्रम से पहले वित्त मंत्री जिले के सभी बैंकों के प्रमुख से मिली। जहां उन्होंने बैंक प्रमुखों को अपनी राय से अवगत कराया और दिशानिर्देश भी दिए। वित्त मंत्री के कार्यक्रम में उनकी एक विशाल जनसभा भी थी। जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दिए गए विभिन्न आवंटन और योजनाओं को गिनाया।
वहीं उन्होंने आजादी के 100 वर्ष बाद यानि 2024 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही। जनसभा में भाजपा सहित राजग घटक दलों के कार्यकर्ता और खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अररिया संग्राम से लेकर झंझारपुर तक कई जगह बैरिकेटिंग की थी और सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए थे।
झंझारपुर के कार्यक्रम में आगमन के पश्चात केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण का स्थानीय लोगों ने शॉल, पेंटिंग और अन्य उपहार देकर स्वागत किया। इसके पश्चात क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम के तहत वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा 50,294 लाभार्थियों को 1,121 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए नाबार्ड और सिडबी ने क्रमशः 155.84 करोड़ रुपये और 75.52 लाख रुपये से अधिक की मंजूरी की घोषणा की।
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष और अधिक आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) कार्ड भी प्रदान किए गए। केंद्रीय वित्त मंत्री ने विशिष्ट नागरिकों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की पांच-पांच प्रतियां वितरित किया।
मधुबनी पेंटिंग की कलाकार और नूतन आर्ट और क्राफ्ट की संचालिका नूतन झा ने बताया कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके स्टॉल का भी दौरा किया। जहां उन्होंने सभी अधिक करीब 5 मिनट बिताए। उन्होंने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को झंझारपुर के अपने स्टॉल में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से बुके और शॉल से सम्मानित भी किया। वित्त मंत्री ने नूतन झा को “बेस्ट ऑफ लक” कहके हौसला अफजाई भी की।
उस समय उनके साथ में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के नेता सम्राट चौधरी, सहित कई विधायक और नेता सब थे। क्रेडिट आउटरीच के तहत उनको भी करीब 5 लाख रुपए का ऋण दिया गया है।
इसके बाद दोपहर में मधुबनी के सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान पहुंची। यहां मधुबनी पेंटिंग की पद्मश्री बउआ देवी, शिवन पासवान सहित मधुबनी पेंटिंग के अन्य कलाकारों से मुलाकात और परिचय के पश्चात स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को बउआ देवी द्वारा मधुबनी पेंटिंग किया हुआ साड़ी भेट किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में उन्हें मिथिला की परंपरा के मुताबिक उन्हें खोइछ दिया गया।
कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू अध्यक्ष संजय झा, सांसद डॉ० अशोक कुमार यादव, रामप्रीत मंडल, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल, विनोद नारायण झा, सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर सहित भाजपा, जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।