साल 2024 की समाप्ति के साथ नए साल 2025 का आगाज होने वाले हैं ..नव वर्ष होने की वजह से पटना सहित पूरा प्रदेश जश्न में डूबा हुआ है …
लोगों के जश्न में किसी तरह की कोई परेशानियां न हो , इसके लिए पुलिस महकमा भी मुक्कमल तैयारियां कर चुकी हैं ..खास कर राजधानी पटना की बात करें, तो यहां भी पटना जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा सहित तमाम एंगल से तैयारियां पूरी कर ली है …
इसी संदर्भ में जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा नव वर्ष के अवसर पर विधि–व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों की अनुमंडलवार समीक्षा की गई।
अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटने, गंगा नदी एवं अन्य नदियों में 1 जनवरी की संध्या 6 बजे तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरबोट/नाव के परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सतत भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने का निदेश दिया गया।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर दे सकते हैं।