बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों को बीच 7 जनवरी, सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई. जिले के गौरीचक थाने के 2019 बैच के दरोगा विवेक अपराधियों का पीछा करने के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. गौरीचक पुलिस टीम फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस के अनुसार, चार संदिग्ध अपराधियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एसआई (SI) विवेक को गोली लग गई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस की तत्परता से मौके पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 4 अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. फुलवारी शरीफ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है.