बिहार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले आज RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायकों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। सियासी गलियारे में ये चर्चा है कि इस बैठक में तेजस्वी को राजद सुप्रीमो लालू यादव कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के एक रील सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इस रील में वो फिल्मी डॉयलॉग के जरिए खुद को अगला सीएम बता रहे हैं। रील में यह भी कहा जा रहा है कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं…
40 सेकेंड की रील में तेजप्रताप एक सोफे में बैठे नजर आ रहे हैं, बैंकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है- ‘हम सरकार गिराने जा रहे हैं, बहुत जल्दी… ये CM तो गए… समझिए। अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…’
तेजप्रताप ने रील के साथ इंग्लिश में पोस्ट किया है। लिखा है कि- ‘लीडरशीप कोई पद या टाइटल नहीं है, ये एक्शन है। ये योग्यता के बारे में नहीं बल्कि प्रयास के बारे में है। और जब आप रोज प्रयास करते हैं तो परिवर्तन आता है। ऐसे ही बदलाव आता है। ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें, ज्यादा करें…
तेजप्रताप की रील पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अपनी सरकार को गिरा दिए, पार्टी भी गिरा दोगे क्या।
वहीं एक्स पर एक यूजर ने लिखा- देख रहे हो न विनोद सब अपनी देख रहे हैं, जनता की कोई नहीं देखता।
तेजप्रताप यादव अक्सर रील के जरिए अपनी बातों के कहते रहते हैं। पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक से पहले इस रील को लेकर सियासी हल्कों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। Ki
2 साल पहले बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे तेजप्रताप ने एक रील बनाई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वीडियो में तेज प्रताप यादव साइकिल से अपने दफ्तर और अरण्य भवन पहुंचे थे। वीडियो के बैंकग्राउंड में जो गाना बज रहा था। उसमें सीएम और पीएम बनने का दावा किया जा रहा था।