बिहार में सियासी हलचल के बीच प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार ने एक बार फिर अजीबोगरीब बातें बोल दी है … बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीएम नीतीश के बयान पर आरजेडी ने हमला बोला है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि जब से नीतीश बीजेपी के साथ गए हैं गड़बड़ा गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी. अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं….
पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है. जहां भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं. मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.