पटना:राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है.
इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जो पार्टी की आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों से संबंधित हैं.
लालू के बराबर तेजस्वी का कद : इस बैठक में आरजेडी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू यादव ने एक तरह से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है. इसके लिए पार्टी और खुद लालू यादव की स्वीकृति भी मिल गई है.
संगठनात्मक चुनाव को लेकर 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा तो वहीं 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. रामचंद्र पूर्वे को संगठनात्मक चुनाव का चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आरजेडी में जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन के अंदर मजबूत स्थिति देने और युवा नेतृत्व को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है.
बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 5 जुलाई को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आयोजित किया जाएगा. यह चुनाव पार्टी के नेतृत्व को और मजबूत करेगा और भविष्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों को बेहतर दिशा देगा. इसी दिन तेजस्वी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का औपचारिक ऐलान हो सकता है.