कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शनिवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे, जहां पहले से ही बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी की सभा में कुछ छात्र गए हुए थे और उन्होंने मांग किया था कि वह उनसे मिलना चाह रहे हैं और उसके बाद अचानक राहुल गांधी सदाकत आश्रम से निकलते हैं और सीधे गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचते हैं, जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात किया है.
इसके बाद राहुल गांधी लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास जाएंगे.. राहुल गांधी के आगमन को लेकर राबड़ी आवास पर तैयारी कर ली गई है …