Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बेतिया में संदिग्ध स्थिति में 5 लोगों की मौत, इलाके में हड़कंप… ये कैसी शराबंदी ?…

बेतिया :- इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही हैं जहां लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. मेडिकल टीम के डॉक्टर मूर्तजा अंसारी और परिजनों का कहना है की शराब पिने और गांजा पिने से मौत हुई है. 36 घंटे के अंदर मठिया गांव में पांच की मौत हुई है. एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत हैं. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है।

घटना लौरिया थाना क्षेत्र की है. जहां लौरिया के मठिया गांव में मौत के बाद दहशत फैला हुआ है. पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई हैं. शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही हैं. मौत की सूचना पर घटना स्थल पर मेडिकल टीम पहुंची हुई है.

एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है. मौत के कारणों की जांच में प्रशासनिक की टीम जुटी हुई हैं. मृतक प्रदीप के बड़े भाई का कहना है की उनका भाई गांव में शराब पिया था. तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई है. वहीं मृतक मनीष की भी मौत शराब पिने से हुई है. सुरेश चौधरी, शिव राम, नरसिंग शाह सबकी मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. जाँच के लिए गांव में मेडिकल टीम पहुंची है. मरने वाले अधिकतर युवा है. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है।

वहीं ऐडीशनल सीएस डॉ. मूर्तजा अंसारी ने बताया है की दो की मौत नशे की सेवन करने से हुई है. परिजनों ने सब शवों का दाह संस्कार कर दिया है. मेडिकल टीम सभी मौतो का जाँच रिपोर्ट तैयार कर रहीं है. बता दे की लौरिया थाना प्रभारी रमेश शर्मा को मात्र 5 दिन हुए थाना में पहुंचे हुए और 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. इसके पहले वह सर्किल इंस्पेक्टर में थे महज एक महीने ही वह सर्किल इंस्पेक्टर रहे और फिर उन्हें लौरिया थाना दे दिया गया. आज पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है।

Related posts

कैमूर में विद्युत के करेंट की चपेट में आने से वार्ड पार्षद की मौत की मौत

Bihar Now

दरभंगा के प्रख्यात डॉक्टर मृदुल शुक्ला के विभिन्न ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, हॉस्पिटल, रिसोर्ट सहित कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Bihar Now

कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत, पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो