बक्सर से धीरज कुमार
बक्सर . जिलेभर के विद्युत विभाग के मानवबल बिजली विभाग में विभागीय शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की. बैठक का संचालन मानव बल के जिलाध्यक्ष मो. असलम इराकी ने की. उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी मानवबल आगामी त्योहारों में धरना पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में विद्युत विभाग के द्वारा मानवबल का शोषण किया जा रहा है .
जबकि हम सभी 24 घंटा पूरे महीना काम करते हैं लेकिन विभाग के द्वारा हमें 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है. इसलिए जिले भर के मानवबल एकत्रित हुए हैं. तथा अपने अधिकार के लिए हम सभी एक होकर सरकार का विरोध करेंगे. अगर सरकार हम सभी की मांग त्योहार से पहले नहीं मानती है तो हम सभी धरना पर जाएंगे और विद्युत कार्य प्रभावित हो जाएगा. और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका भुगतान सरकार को भुगतान पड़ेगा.