बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है, जिसमें कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है… जानकारी के मुताबिक, दरभंगा और पूर्णिया में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनेगा। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर का विकास किया गया। यह निर्णय मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
बैठक में 136 एजेंडों पर मोहर लगी है। इसमें 82 एजेंडे सिर्फ सीएम की प्रगति यात्रा से संबंधित है। इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मधेपुरा के सिंघेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के तौर पर बनाया जाएगा। मंदिर के विकास में 90 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अरेराज स्थित मंदिर को भी पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।
बिहार के राजगीर में मार्च में महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर 8 करोड़ खर्च किए जाएंगे।