Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़बिहार

मेहंदी की रस्म में दुल्हन ने हथियारों के साथ खिंचवाई फोटो, जीजा, साला और साली पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में दुल्हन बनी एक युवती को अपनी मेहंदी की रस्म में हथियारों का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. दरअसल, मोतिहारी के झरोखर थाना क्षेत्र में मेहंदी की रस्म के दौरान दुल्हन ने हथियार हाथ में ले रखा था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दुल्हन समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. घटना 7 फरवरी को होने वाली शादी से पहले की है.

 

दुल्हन के जीजा का था हथियार

झरोखर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोटो में दिखाए गए दोनों हथियार जब्त कर लिए हैं. हालांकि दोनों हथियार दुल्हन के जीजा के लाइसेंसी हथियार बताए जा रहे हैं. दुल्हन के जीजा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पूर्णनहिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के साथ घोड़ासहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह हैं.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले के झरोखर थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में एक शादी समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. वहीं शादी की पूर्व संध्या पर मेहंदी के रस्म में जीजा का हथियार लेकर दुल्हन बनी साली और साले ने फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसकी भनक लगते ही झरोखर पुलिस ने पिस्टल और बंदूक दोनों हथियारों को जप्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. झरोखर थाना ने जीजा,साली(दुल्हन) समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. झरोखर पुलिस दुल्हन के जीजा अभय कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

‘रद्द होगा हथियारों का लाइसेंस’

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हथियार लाइसेंसी हो या गैर-लाइसेंसी उसका प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में अभय सिंह समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

Related posts

Big Breaking : दिनदहाड़े डकैती के दौरान दो लोगों की एक साथ हत्या से दहला मुजफ्फरपुर…

Bihar Now

Breaking : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ आरा का ये गांव, दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, आक्रोशित लोगों कई गाड़ियों को किया आग के हवाले…..

Bihar Now

गुयाना में गर्ल्स हॉस्टल में आग , 20 छात्राओं की मौत…खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में दिक्कत..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो