Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मंत्री नितिन नवीन ने दरभंगा में 270 करोड़ के स्ट्रोम वॉटर ड्रैनेज का किया शुभारंभ, लहेरियासराय के “बलभद्रपुर” में फूलों की बारिश से मंत्री का जबरदस्त स्वागत…

दरभंगा के नगर निगम परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री  नितिन नवीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी। इस दौरान स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा विधायक  संजय शेरवगी, BUIDCO एमडी योगेश शर्मा, महापौर अंजुम आरा जी, उपमहापौर नाज़िया हसन, नगर आयुक्त राकेश गुप्त समेत सभी 11 नगर निकायों के वार्ड पार्षद मौजूद रहे…

वहीं मैथिल महासभा,बलभद्रपूर में आयोजित सभा में आगमन पर  मंत्री नितिन नवीन  का mlacademy चौक पर जेसीबी से फूलों की बारिश कर कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त अभिनंदन व स्वागत किया … मौके पर बीजेपी के  उत्तरी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री नितिन नवीन का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया ….

वहीं, इस दौरान  मंत्री जी ने दरभंगा में 270 करोड़ की लागत से बनने वाले स्ट्रोम वॉटर ड्रैनेज का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 44 करोड़ की राशि देने का निर्णय लिया…

वहीं, बैठक में पार्षदों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही मिथिलांचल के विकास के लिए पूरी तरह से कार्य कर रही है। आज की बैठक में पार्षदों द्वारा जिन समस्याओं से अवगत कराया गया, जल्द से जल्द उसका समाधान किया जायेगा। साथ ही हर बैठक और हर योजना की जानकारी वार्ड पार्षदों की दी जायेगी, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। सरकार का पूरा ध्यान विकास के साथ-साथ विश्वास पर भी है। इसलिए हमारी सरकार में हर जन प्रतिनिधि के सम्मान का खयाल रखा जायेगा।

आगे मंत्री ने कहा कि राज्य भर में चल रहे विकास कार्यों को तेज करने के लिए 500 से अधिक कनीय अभियंताओं की जल्द नियुक्ति की जाने वाली है, जिससे दरभंगा जिले में भी BUIDCO द्वारा चल रहे कार्यों को तेज करने में आसानी होगी। मंत्री ने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए सरकार के पास पर्याप्त राशि है। इसलिए आज कि बैठक में अधिकारियों को योजना की मॉनिटरिंग करते हुए तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण कार्य करने पर पूरा ध्यान देना होगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य के शहरी क्षेत्रों मे आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शुरुआत की गयी है। जिसके तहत दरभंगा के विकास के लिए 44 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गयी है।

इस राशि की मदद से जल निकासी, गुणवता युक्त सड़कों के निर्माण, पार्कों और तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। वहीं, माननीय मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा पोखरों का शहर है। इसका विकास करना हमारा कर्तव्य बनता है। इसलिए हमने 75 करोड़ की लागत से बन रहे तीन बड़े तालाबों के अलावा अतिरिक्त पोखरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी विभाग जल्द फैसला लेगा।

उल्लेखनीय हो कि शनिवार को दरभंगा नगर निगम कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम के बाद मंत्री  द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभुकों को गृह प्रवेश की चाभी वितरण, नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट वितरण, तीन एसएचजी समूहों को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 1.50 लाख रुपये की स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के बीच स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया

Related posts

“नीतीश मुक्त बिहार बनेगा, नीतीश का अब सरकार में कुछ नहीं चल रहा”…

Bihar Now

CAB के नाम पर नागरिकता छिनने की तैयारी चल रही है: कन्हैया कुमार

Bihar Now

कांग्रेस पर जेडीयू विधायक का करारा हमला… “नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के योग्य, पैसे के बल पर चुनाव जीतते हैं अजीत शर्मा” …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो