JEE Main 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज 11 फरवरी को जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.
रिजल्ट के बाद सबसे बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि इस साल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिनमें 13 लड़के हैं और 1 लड़की. ऐसे में यहां जानें किसने किया है टाॅप…
इन उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
शशांक सिंघल
सौरव
ओम प्रकाश बेहरा
शरेयास लोहिया
बानी ब्रत महजी
विशाल जैन
अर्जुन सिंह
कुशाग्र गुप्ता
साक्षम जिंदल
राजित गुप्ता
शिवेन विकास तोषनीवाल
साई मनोग्ना गुथिकोंडा
हरश झा
दक्श
JEE Mains 2025 सत्र 1 परीक्षा में कुल 13.78 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजन किया गया था. इनमें से लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में कुल उपस्थिति 94.5 प्रतिशत दर्ज की गई.