Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

तेजस्वी के नेता का शराब पीते वीडियो वायरल, BJP ने जारी किया वीडियो…

बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में यह पूरी तरह से बंद नहीं हो सका है. आए दिन चोरी-छुपे इसका लोग सेवन करते हैं. कई बार पकड़े भी जाते हैं. बॉर्डर इलाकों से भारी मात्रा में शराब जब्त भी की जाती है.

कई बार इसको लेकर विपक्ष के नेता सीएम नीतीश कुमार को घेरते भी हैं कि प्रदेश में नाम मात्र का कानून है. अब सवाल उठाने वाले ही शराब पी रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव का एक वीडियो बुधवार (12 फरवरी) को शेयर किया गया है…h

बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता!”. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा गया है, “पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से लिया चंदा, अब शराब के नशे में डूबे हैं राजद के मुख्य प्रवक्ता”. बीजेपी ने जिस वीडियो को शेयर किया है वह 43 सेकेंड का है.

इस वीडियो में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव गंजी पहने सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके सामने एक टेबल है जिस पर कई ग्लास रखे हुए हैं. शराब भी है. वीडियो में दिख रहा है कि शक्ति यादव ग्लास में शराब पी रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि बिहार नाउ न्यूज़ नहीं करता है. वीडियो में शक्ति यादव के अलावा तीन-चार लोग और दिख रहे हैं….

Related posts

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में बिहार के 10 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा… इन मौतों का जिम्मेदार कौन ?… देखें मृतकों की पूरी लिस्ट !…

Bihar Now

Big Breaking : बिहार में सियासी घमासान, कृषि मंत्री ने दिया इस्तीफा !… इस्तीफे पर बोले जगदानंद सिंह – आज बलिदान का दिन है…

Bihar Now

महागठबंधन से बगावत के बाद मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के DNA पर उठाए सवाल…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो