बिहार में सियासी वॉर पलटवार के बीच आज लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे दिया है … दिल्ली में हालिया जीत से गदगद बीजेपी की नजर अब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है… आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने कमर कसनी शुरू कर दी है ..ऐसे में लालू यादव का आज दिए बयान ने सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया है ….
लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे का असर बिहार में नहीं पड़ेगा … उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे रहते बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी …. लालू यादव के इस बयान के बाद सियासी तापमान बढ़ गई है …
लालू प्रसाद यादव के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है … जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि NDA बिहार में पूरी तरह इंटेक्ट है और 2025 से 30, फिर से नीतीश का नारा देते हुए लालू यादव पर तंज कसा है ….
वहीं लालू यादव के बयान से बौखलाई बीजेपी ने कहा कि लालू बिहार में 25 सीट भी नहीं जीत पाएंगे….