Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व MLA अनंत सिंह की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से भी खारिज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ा झटका लगा है. पटना के सेशन कोर्ट ने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दी है. शनिवार को दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है कि अनंत सिंह को जमानत नहीं दी जा सकती. अब अनंत सिंह को जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट का रुख करना पड़ेगा.

अब खटखटाना होगा उच्च न्यायालय का दरवाजा

दरअसल अनंत सिंह मोकामा फायरिंग मामले में जेल में बंद हैं. इससे पहले मोकामा गोलीकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने भी अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों को निराशा हुई थी. अब सेशन कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद बाहुबली नेता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, अब उन्हें रिहा होने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच गोलीबारी हुई थी. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गोलीबारी की घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था.

24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

उसके बाद पूर्व विधायक 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. इस मामले में अनंत सिंह के अलावा उनका एक समर्थक भी जेल में है. सोनू-मोनू गिरोह का सरगना सोनू सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि मोनू अभी भी फरार है.

Related posts

के के पाठक का फैसला बदलेंगे CM नीतीश, शिक्षकों को मिलेगी बड़ी राहत…

Bihar Now

जनता के बीच पहुंचे जेडीयू सांसद, सरकारी योजनाओं का किया समीक्षा…

Bihar Now

कैप्टन आनंद अमर रहे के गूंजते नारों के बीच पंचतत्व में विलीन हुए शहीद वीर सपूत , गांव में नहीं थम रहे आंसुओं के सैलाब !…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो