Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बिहार ने एक दिन में 75 हजार सैंपल टेस्टिंग कर बनाया एक नया माइलस्टोन

Advertisement

पटना: वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के जरिए बिहार के सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं हॉस्पिटल्स के साथ समीक्षा की.

वहीं पिछले तीन दिनों में उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत एवं बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की है. सरकार द्वारा हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,642 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 51,315 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 64.37 प्रतिशत है.

Advertisement

टेस्ट की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव मामले ज्यादा आ रहे हैं. पॉजिटिव व्यक्तियों के 14 दिन पूरे होने पर रिकवरी रेट के प्रतिशत में वृद्धि होगी. 08 अगस्त को कोविड-19 के 3,934 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 27,975 एक्टिव मरीज हैं. एक दिन में 75 हजार से अधिक टेस्टिंग कर स्वास्थ्य विभाग ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 75,628 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 10,21,906 है.

सचिव ने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 125 प्रखंडों की 1,232 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक 74 लाख 19 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित इलाकों में अभी 07 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं, जिनमें 11,849 लोग आवासित हैं.
उन्होंने बताया कि 1,267 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,46,513 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में 33 एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से बोट्स के माध्यम से करीब 5,08,174 लोगों को निष्क्रमित किया गया है.

Related posts

Breaking : मोतिहारी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, मचा कोहराम…

Bihar Now

मोतिहारी में गूंगी नाबालिग के साथ दुष्कर्म, रामलीला देखने गई थी बच्ची…

Bihar Now

एंबुलेंस 102 सेवा भ्रष्टाचारियों का भेंट चढ़ा, ऑक्सीजन की कमी लाइफ सपोर्ट का अभाव और एक्सपायरी दवा के कारण एंबुलेंस में हुई मौतों की तय हो जिम्मेदारी …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो